Tuesday 17 May 2016



बचत किया पैसा रखने की दिशा व् नियम

तिजोरी यानी जहां आप पैसे रखते हैं, कोई भी जगह हो सकती है। अलमारी का लॉकर, संदूक आदि। लेकिन, सिर्फ तिजोरी का होना ही आपको धनाढ्य नहीं बना देता। वास्तु के अनुसार आपके पैसे रखने की दिशा व् नियम

SAFE  व धन रखने की जगहों को सदैव सुगंधित रखना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

तिजोरी का दरवाजा यदि दक्षिण की ओर खुलता है तो यह आर्थिक तंगी को जन्म दे सकता है. ऐसा 90  प्रतिशत मामलों में परेशानी देता है.

तिजोरी के अंदर काला रंग करना धन और आर्थिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता। इसके लिए ब्राउन रंग या मेहरून रंग सबसे बढ़िया होता है

पिरामिड विज्ञानी तिजोरी के अंदर PYRAMID रखने को आर्थिक स्थिति के लिए शुभ धन प्रदायक मानते हैं। लेकिन ये पिरामिड CITRINE CRYSTAL का होता है. इसे किसी वास्तु विद से ही पूछकर रखे

MAIN GATE के ठीक सामने तिजोरी का दरवाजा खुलना धन में कमी कर सकता है। वही पर अलमारी या तिजोरी पास खिड़की होना भी अचानक खर्चे करवाता रहता है

उत्तर-पूर्व कोने में बहुत भारी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए, इससे प्रगति बाधित होती है।

 तिजोरी रखने की सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पश्चिम होती है.

Saturday 14 May 2016


वास्तुशास्त्र के अनुसार आर्इने का बेडरूम में सही स्‍थान कहां  होना चाहिए . Read More Vastu Tips..........

  1. मुख्य  शयन कक्ष, जिसे मास्टर बेडरूम भी कहा जाता हें , घर के दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम की ओर होना चाहिए 
  2. बच्चों का कमरा उत्तर – पश्चिम या पश्चिम में होना चाहिए और मेहमानों के लिए कमरा (गेस्ट बेड रूम) उत्तर पश्चिम या उत्तर – पूर्व की ओर होना चाहिए |
  3. उत्तर – पूर्व दिशा में देवी – देवताओं का स्थान है  इसलिए इस दिशा में कोई बेडरूम नहीं  होना चाहिए |
  4.  सोते समय एक अच्छी नींद के  नंद के लिए सिर पूर्व या दक्षिण की ओर होना  चाहिए |
  5. वास्तु के अनुसार पढाई करते समय मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए |
  6. अलमारी शयन कक्ष के उत्तर पश्चिमी या दक्षिण की ओर होना चाहिए
  7. बेड रूम के साथ लगता बाथरूम, कमरे के पश्चिम या उत्तर में होना चाहिए |
  8. दक्षिण – पश्चिम , पश्चिम कोना  कभी खाली नहीं रखा जाना चाहिए|

Wednesday 11 May 2016



Gharbanavo.com टीम द्वारा बनवाए अपना
ड्रीम होम / विला / फॉर्महाउस अपनी पसंद
,बजट ,वास्तुनुसार , निश्चित समय , एक्सपर्ट
एव अनुभवी टीम से लिखित एग्रीमेंट के
साथ उत्तम क्वालिटी के साथ करवाए |
विशेषताएं-
1) मैप & डिज़ाइनस ( free with working )
2) आर्किटेक्ट सर्विसेज ( free with working )
3) सिविल इंजीनियर्स सर्विसेज(free with working )
4) आल प्लानिंग विथ डिटेल्स
5) फिक्स टाइम
6) A ग्रेड मेट्रियलस
7) ISI फिटिंग्स
8) Gardening With Designs
संपर्क करे
9057988361
9057988362
9057988363

Tuesday 10 May 2016

 धन संबंधी परेशानियों को दूर करता है यह वास्तु  उपाए







Accoding To Vastu Seven Hors Painting

  1. Horses, specifically racing 7 white horses with rising sun have a high significance in Vastu.
  2. Horses in Vastu denote, success and power. 
  3. Business and office luck is most important as this will directly affect your wealth and financial position. 
  4. Feng shui recommend hanging horse paintings in the living room to activate wealth and good luck energy into your home.
  5.  Feng Shui horse painting is the Feng Shui element of fire and is full of the Yang energy which intensifies good fortune and brings recognition luck, fame, and respect.
  6. It is also advisable to select happy galloping horses and not angry emotions expressed in the horse painting. 
  7.  Also take care to avoid hanging abstract broken images of horses in the painting as this creates a distorted image to your mind and may confuse chi energy to enter into your home. 
  8. horses galloping painting as feng shui cure to attract wealth and good luck. 
  9. The direction of the galloping horses is very important and this must always be facing inside the direction of your home, that is the horses coming towards your home and not away from your home.