Monday 15 August 2016




वास्तु के अनुसार घर के लिए क्या-क्या सही है और क्या-क्या गलत


(1) ताजमहल एक मकबरा है, इसलिए न तो इसकी तस्वीर घर में लगानी चाहिए. और न हीं इसका कोई शो पीस घर में रखना चाहिए.
(2) पूजा घर उत्तर-पूर्व दिशा अर्थात ईशान कोण में बनाना सबसे अच्छा रहता है.
(3) घर के प्रवेश द्वार में ऊं या स्वस्तिक बनाएँ या उसकी थोड़ी बड़ी आकृति लगाएँ.
(4) पूजा घर से सटा हुआ या पूजा घर के ऊपर या नीचे शौचालय नहीं होना चाहिए.,पूजा घर में प्रतिमा स्थापित नहीं करनी चाहिए,छोटी मूर्तियाँ और चित्र हीं पूजा घर में लगाने चाहिए
(5) नटराज की तस्वीर या मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि शिवजी ने विकराल रूप लिया हुआ है.
फटे हुए चित्र, या खंडित मूर्ति पूजा घर में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए,पूजा घर और रसोई या बेडरूम एक हीं कमरे में नहीं होना चाहिए.
कमरों की खिड़कियाँ और दरवाजे उत्तर या पूर्व दिशा में खुलने चाहिए.
(6) गेस्ट रूम उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए. अगर उत्तर-पूर्व में कमरा बनाना सम्भव न हो, तो उत्तर पश्चिम दिशा दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प है.
(7)  शौचालय और स्नानघर दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना सर्वश्रेष्ठ है.
(8)  रसोई के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी होती है.
(9)  घर की सीढ़ी ऐसी जगह पर होनी चाहिए कि घर में घूसने वाले व्यक्ति को यह सामने नजर नहीं आनी चाहिए.
(10) कमरे की लाइट्स पूर्व या उत्तर दिशा में लगी होनी चाहिए.
(11) घर का मुख्य दरवाजा दक्षिणमुखी नहीं होना चाहिए. अगर मजबूरी में दक्षिणमुखी दरवाजा बनाना पड़ गया हो, तो दरवाजे के       सामने एक बड़ा सा आईना लगा दें.
(12) शयनकक्ष में भगवान की या धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.

Friday 12 August 2016


गुडलक...वाले फेंगशुई टिप्स..


1.विंड चाइम:- विंड चाइम की आवाज ना केवल आपके घर में खुशियां लाती है बल्कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है इसलिए घर में .विंड चाइम लगाइये।



2.कछुआ: कछुआ फेंगशुई में काफी लकी माना जाता है, इसका होना ही आपकी लाइफ में खुशियां लेकर आता है।
3.क्रिस्टल बॉल: यह शिक्षा और नौकरी के लिए शुभ होता है।



4.लकी बैंबू: कहा जाता है कि बैंबू प्लांट जहां रहता है वहां एक बैलेंस वाली लाइफ रहती है इसलिए अगर आपके घर में झगड़े होते हैं या फिर ऑफिस में माहौल काफी गर्म रहता है तो तुरंत अपने घर या ऑफिस में
लकी बैंबू को जगह दी।



5. लाफिंग बुद्धा: जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है, वहां कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है, - लाफिंग बुद्धा का पेट हमेशा पैसे और खुशियों से भरा रहता है, अगर पैसा पाना है तो अपने घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जरूर रखें।




Gharbanavo.com:- We Provide Complete House in Jaipur  more Detail Visit Website:www.gharbanavo.com

Wednesday 10 August 2016



बेड रूम के लिए उपयुक्त दिशाये:.......

मुख्य  शयन कक्ष, जिसे मास्टर बेडरूम भी कहा जाता हें, घर के दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम की ओर होना चाहिए | अगर घर में एक मकान की ऊपरी मंजिल है तो मास्टर ऊपरी मंजिल मंजिल के दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए |

बच्चों का कमरा उत्तर – पश्चिम या पश्चिम में होना चाहिए और मेहमानों के लिए कमरा (गेस्ट बेड रूम) उत्तर पश्चिम या उत्तर – पूर्व की ओर होना चाहिए|

पूर्व दिशा में बने कमरा  का अविवाहित बच्चों या मेहमानों के सोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

उत्तर – पूर्व दिशा में देवी – देवताओं का स्थान है  इसलिए इस दिशा में कोई बेडरूम नहीं  होना चाहिए | उत्तर – पूर्व में  बेडरूम होने से  धन की हानि , काम में रुकावट और बच्चों की शादी में देरी हो सकती  है |

दक्षिण – पश्चिम का बेडरूम  स्थिरता और महत्वपूर्ण मुद्दों को हिम्मत से हल करने में सहायता प्रदान करता है |

दक्षिण – पूर्व में शयन कक्ष अनिद्रा , चिंता , और वैवाहिक समस्याओं को जन्म देता है | दक्षिण पूर्व दिशा अग्नि कोण हें जो मुखरता और आक्रामक रवैये  से संबंधित  है | शर्मीले  और डरपोक बच्चे इस कमरे का उपयोग करें और विश्वास प्राप्त कर सकते हैं | आक्रामक और क्रोधी स्वभाव के  जो लोग है इस कमरे में ना रहे|

शयन कक्ष घर के मध्य भाग में नहीं होना चाहिए, घर के मध्य भाग को वास्तु में बर्हमस्थान  कहा जाता है | यह बहुत  सारी ऊर्जा को आकर्षित करता  है जोकि  आराम और नींद के लिए लिए बने शयन कक्ष के लिए उपयुक्त नहीं है |

Thursday 4 August 2016


वास्तु अनुसार लाफिंग बुद्धा एवं उसके के प्रभाव

लाफिंग बुद्धा फेंगशुई में सकरात्मक ऊर्जा लाने के लिए उपयोग होता है.
शयनकक्ष (BEDROOMS) में, भोजन कक्ष में (KITCHEN), या अन्य कमरों में बुद्धा नहीं रखना चाहिए। बिना मांगे GIFT में मिले लाफिंग बुद्धा अमूल्य और शुभ फलदायी है।
एक बुद्धा कमंडल में बैठे हुए होते है यदि आप SUDDEN PROFIT चाहते है या की ऐसा BUSINESS करते है तो ऐसे लाफिंग बुद्धा लाना चाहिए।।। इन्हे ईशान कोण में जगह दे
ऐसे लाफिंग बुद्धा को अपने घर लाएं जो सिक्कों पर बैठे हो या जिन्होंने अपने कंधो पर धन की पोटली लटकाई हो। ऐसे बुद्धा को साउथ-वेस्ट में रखा चाहिए

Wednesday 3 August 2016

industrial interior design /Residential interior design jaipur /commercial interior  design  | Interior Design Architecture services jaipur www.gharbanavo.com / 9057988363





















Tuesday 2 August 2016