वास्तु के अनुसार घर के मुख्यद्वार के सामने क्यू न लगाए पेड़ पौधे ?
वास्तु के अनुसार घर के मुख्यद्वार के सामने बाधाए नहीं होनी चाहिए। क्यूकी घर के मुख्यद्वार से जो सकारात्मक और धनात्मक ऊर्जा आती है | वह ऊर्जा घर में नहीं आती है| इसलिएघर के मुख्यद्वार के सामने कोई भी बाधा जैसे पेड़- पौधे नहीं होने चाहिए। वास्तु के अनुसार कभी भी मुख्यद्वार के बिल्कुल सामने घर का प्रवेश द्वार नहीं होना चाहिए। यह घर में आने वाली सम्पति में रुकावट खड़ी करता है