Sunday, 31 July 2016



वास्तु में वृक्षों का बहुत महत्व बताया गया है | अगर कोई व्यक्ति अपने भवन में सुखी रहना चाहता है| तो उन्हें कभी भी घर में पीपल या बड़ का पेड़ नहीं लगाना चाहिए | घर में पेड़ लगाते वक़्त इन बातो का ध्यान रखना चाहिए
* भवन के निकट वृक्ष कम से कम दूरी पर होना चाहिए ताकि दोपहर की छाया भवन पर न पड़े।
* सीताफल के वृक्ष वाले स्थान पर भी या उसके आसपास भी भवन नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि सीताफल के वृक्ष पर हमेशा जहरीले जीव-जंतु का वास होता है।

* जिस भूमि पर तुलसी के पौधे लगे हो वहां भवन निर्माण करना उत्तम है। तुलसी का पौधा अपने चारों ओर का 50 मीटर तक का वातावरण शुद्ध रखता है, शास्त्रों में यह पौधा बहुत ही पवित्र एवं पूजनीय माना गया है।
* जिस भूमि पर पपीता, आंवला, अमरूद, अनार, पलाश आदि के वृक्ष अधिक मात्रा में हो वह भूमि, वास्तु शास्त्र में बहुत श्रेष्ठ बताई गई है।
* जिन वृक्षों पर फूल आते रहते हैं और लता एवं वनस्पतियां सरलता से वृद्धि करती हैं

Friday, 29 July 2016


चीनी वास्तु फेंगशुई में मोमबत्ती की अहम भूमिका बतायी गई है। मोमबत्ती द्वारा ऊर्जा का संतुलन किया जा सकता है। फेंगशुई में इस ऊर्जा को 'ची' कहते हैं। मोमबत्तियों से प्राप्त ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा को काट देती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करती है। और आपका भाग्य भी जगाती है।

Sunday, 17 July 2016


गुडलक...वाले फेंगशुई टिप्स..
1.विंड चाइम:- विंड चाइम की आवाज ना केवल आपके घर में खुशियां लाती है बल्कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है इसलिए घर में .विंड चाइम लगाइये।
2.कछुआ: कछुआ फेंगशुई में काफी लकी माना जाता है, इसका होना ही आपकी लाइफ में खुशियां लेकर आता है।
3.क्रिस्टल बॉल: यह शिक्षा और नौकरी के लिए शुभ होता है।
4.लकी बैंबू: कहा जाता है कि बैंबू प्लांट जहां रहता है वहां एक बैलेंस वाली लाइफ रहती है इसलिए अगर आपके घर में झगड़े होते हैं या फिर ऑफिस में माहौल काफी गर्म रहता है तो तुरंत अपने घर या ऑफिस में
लकी बैंबू को जगह दी।
5. लाफिंग बुद्धा: जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है, वहां कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है, - लाफिंग बुद्धा का पेट हमेशा पैसे और खुशियों से भरा रहता है, अगर पैसा पाना है तो अपने घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जरूर रखें।



Thursday, 14 July 2016

Gharbanavo.com is the market place of world class, HI-tech services like, construction with material, Interior designing, gardening & exterior landscaping, Vastu Consultancy and Engineering Services. 
website:-www.gharbanavo.com
email id:info@gharbanavo.com

Wednesday, 13 July 2016



ऑफिस में फिश एक्वेरियम का महत्व 


साफ़ पानी में तैरती हुई मछली संपन्नता का प्रतीक मानी जाती है. एक्वेरियम घर में रखने से डिप्रेशन कम होता है  और वयक्ति ऊर्जावान बना रहता है
अरोवना मछली को एक्वेरियम में रखे से आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है जबकि गोल्ड फिश को रखने से प्रसिद्धि बढ़ती है
फिश एक्वेरियम रखने की सबसे अच्छी जगह उत्तर, उत्तर-पूर्व व् पूर्व दिशा है. इसे टॉयलेट, किचन या बैडरूम में नही रखना चाहिए। एक्वेरियम को गन्दा नही होने देना चाहिए नही तो नुकसान हो सकता है.


Sunday, 10 July 2016

Friday, 8 July 2016

Thursday, 7 July 2016


Complete door step consultation for Housing Loan.

Tuesday, 5 July 2016


घर में कलश का महत्व......................

घर की पूर्वोत्‍तर दिशा में पानी का कलश रखें। इससे घर में समृद्धि आती है