ऑफिस में फिश एक्वेरियम का महत्व
साफ़ पानी में तैरती हुई मछली संपन्नता का प्रतीक मानी जाती है. एक्वेरियम घर में रखने से डिप्रेशन कम होता है और वयक्ति ऊर्जावान बना रहता है
अरोवना मछली को एक्वेरियम में रखे से आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है जबकि गोल्ड फिश को रखने से प्रसिद्धि बढ़ती है
फिश एक्वेरियम रखने की सबसे अच्छी जगह उत्तर, उत्तर-पूर्व व् पूर्व दिशा है. इसे टॉयलेट, किचन या बैडरूम में नही रखना चाहिए। एक्वेरियम को गन्दा नही होने देना चाहिए नही तो नुकसान हो सकता है.
No comments:
Post a Comment