गुडलक...वाले फेंगशुई टिप्स..
1.विंड चाइम:- विंड चाइम की आवाज ना केवल आपके घर में खुशियां लाती है बल्कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है इसलिए घर में .विंड चाइम लगाइये।
2.कछुआ: कछुआ फेंगशुई में काफी लकी माना जाता है, इसका होना ही आपकी लाइफ में खुशियां लेकर आता है।
3.क्रिस्टल बॉल: यह शिक्षा और नौकरी के लिए शुभ होता है।
4.लकी बैंबू: कहा जाता है कि बैंबू प्लांट जहां रहता है वहां एक बैलेंस वाली लाइफ रहती है इसलिए अगर आपके घर में झगड़े होते हैं या फिर ऑफिस में माहौल काफी गर्म रहता है तो तुरंत अपने घर या ऑफिस में
लकी बैंबू को जगह दी।
5. लाफिंग बुद्धा: जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है, वहां कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है, - लाफिंग बुद्धा का पेट हमेशा पैसे और खुशियों से भरा रहता है, अगर पैसा पाना है तो अपने घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जरूर रखें।
No comments:
Post a Comment